Kawasaki KLX 230 Launched in India जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने Kawasaki KLX 230 को लॉन्च किया है। इस बाइक को ऑफ-रोड और ऑन-रोड दोनों के हिसाब से बनाया जाता है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट समेत डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि Kawasaki KLX 230 को भारत में किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

 जापानी बाइक निर्माता कंपनी Kawasaki अपनी हाई पिकअप बाइक के लिए जाना जाता है। कावासाकी की लाइट वेट मोटरसाइकिल दमदार कलर ऑप्शन और पावरफुल पावरट्रेन के साथ आती है। कंपनी ने अपनी एक लाइट वेट बाइक Kawasaki KLX 230 को भारत में लॉन्च किया है। इस रेसर लुक बाइक रियर सीट पर बैक रेस्ट और सिंपल हैंडलबाइक और रियर व्यू के साथ आई है। आइए जानते हैं कि Kawasaki KLX 230 किन फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च की गई है।

डिजाइन और लुक

Kawasaki KLX 230 को स्लीक और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट दी गई है। इसके चारों तरफ प्लास्टिक काउल दिए गए हैं। इसमें लंबा फ्रंट फेंडर दिया गया है, जिसकी वजह से इसे ऑफ-रोडिंग ड्राइव करने में राइडर को काफी आराम मिलता है। इसमें स्लिम सीट और ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में डिजिटल LCD डिस्प्ले और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

Kawasaki KLX 230 में 233 cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 18.1bhp की पावर और 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इससे अगर आप लंबा सफर करते हैं तो इसके लिए फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक काफी बेहतरीन दिया गया है, जिससे काफी स्मूद हैंडलिंग मिलती है।