वहशी बाप की दरिंदगी: अपनी ही बेटी को बनाया दुष्कर्म का शिकार, विरोध किया तो बेरहमी से पीटा शहडोल के अमलाई थाने पहुंचकर बेटी ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार।
शहडोल। अमलाई थाना निवासी एक पिता ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को ही शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें कि उक्त वहशी बाप ने अपनी अपनी 23 वर्षीय बेटी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना एक माह पहले की बताई गई है। जिसकी शिकायत पीड़ित बेटी ने थाने में दर्ज कराई है। बताया गया है कि, जब पीड़िता की माँ घर पर नहीं, वह किसी काम से जबलपुर गई थी। तब हैवान बाप ने जबरन अपनी इस गंदी नियत को पूरा करने का काम किया। बेटी ने इस बात का विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। डरी सहमी बेटी, अपने बाप के जुल्म को सहती रही।
लगातार पिता अपनी बेटी से ज्यादती करता रहा। परेशान बेटी से आखिरकार जब यह सब सहन नहीं हुआ, तो उसने अमलाई थाने में पहुँच कर संबंधित मामले की शिकायत दर्ज कराई। जहां से उसे मुख्यालय स्थित महिला थाने भेजा गया। जिसके बाद दुष्कर्मी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनका कहना है... दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। कुमार प्रतीक एसपी, शहडोल।