मध्यप्रदेश बड़ी खबर
मुख्य समाचार
संवाददाता:कमलाकांत मिश्रा
छत्तीसगढ़ सी एम का आभार:मध्यप्रदेश में भी लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं तो चुनाव में होगा विरोध
लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं तो चुनाव में होगा विरोध
छत्तीसगढ़ सी एम का आभार:मध्यप्रदेश में भी लागू हो पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं तो चुनाव में होगा विरोध
पन्ना । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की है जिसका पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदान्ती त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमने छग में रमन सरकार के समय से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई थी जिसे रमन सरकार के रहते तो समर्थन नहीं मिला लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बदली और कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री ने छ्त्तीसगढ़ प्रदेश को पत्रकार सुरक्षा कानून की सौगात दी। उन्होंने कहा कि छग के सीएम ने जोखिम प्रबंधन इकाई बनाई जाने की भी घोषणा की है। जो पत्रकारों की सुरक्षा के उपायों को भी देखेगी। किंतु मध्य प्रदेश सरकार पत्रकारों के प्रति पूरी तरह उदासीन है पत्रकारों के हित की कोई चिंता नहीं है।
पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेदांती त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकार हित की 15 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन हम शिवराज सरकार को कई बार दे चुके हैं। पत्रकार कल्याण परिषद के कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों जनप्रतिनिधियों को हमने ज्ञापन दिया किंतु प्रदेश सरकार ने कभी पत्रकारों के हित में कोई चर्चा तक नहीं की।
पत्रकार कल्याण परिषद शिवराज सरकार से मांग करती है कि छग सरकार का अनुसरण करते हुए मध्यप्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये।
यदि मध्यप्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होता तो पत्रकार आने वाले चुनाव में पूरी ताकत से भाजपा सरकार की पत्रकार विरोधी नीति और नाकामियों को लेकर भाजपा का विरोध करेंगे।