अजयगढ:-अजयगढ नगर परिसद अन्तर्गत वार्षिक दैनिक बाजार बैठकी व स्टैंड वसूली के ठेके की खुली बोली का आयोजन किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे तक दोनों ठेके को लेकर रसीद काटी गई।इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे से स्टैंड वसूली को लेकर बोली शुरू हुई बोली के दौरान रवि सुनकर के द्वारा 7 लाख 70 हजार की सबसे अधिक बोली बोलने पर ठेका उनके नाम पर हुया।इसके बाद दूसरे व तीसरे स्थान पर दीना सुनकर व संदीप शुक्ला ने बोली लगाई।जबकि दैनिक बाजार वसूली के लिये केवल 2 लोगो के द्वारा फॉर्म भरने के कारण इसकी तिथि को 20 मार्च के लिये बढ़ा दिया गया।ठेके में सम्मलित कुछ नए नियमो को लेकर विरोध के स्वर भी सुनाई दिए।आज हुय ठेके पर बोली लगाने के लिए आये अजीम अहमद ने कहा कि नगर परिसद के द्वारा  जा रही ये खुली बोली बहुत ही सराहनीय है।