नई दिल्ली,  संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी हंगामेदार साबित हो रहा है। बीते लगातार तीन दिनों के दौरान संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में काम नहीं हो पाया है। राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान, अदाणी मुद्दे और एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। इसी बीच, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर बड़ा आरोप लगाया है। महुआ ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और मैं अपने बयान के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लोकसभा स्पीकर पर लगाए आरोप

महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट कर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर माइक बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बीते तीन दिनों के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने सिर्फ भाजपा सांसदों को ही माइक पर बोलने की अनुमति दी और उसके बाद सदन को स्थगित कर दिया। विपक्ष के एक भी सांसद को बोलने नहीं दिया गया। लोकतंत्र खतरे में है।" टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि मैं इस ट्वीट के लिए जेल जाने के लिए भी तैयार हूं।

jagran