Car Finance Plan Honda Cars India की ओर से Compact SUV सेगमेंट में Honda Elevate को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो दो लाख रुपये देकर (Honda Elevate SV Down payment) इसके बेस वेरिएंट को घर लाने के बाद सात साल के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। आइए जानते हैं।

जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में सिर्फ एक एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। Honda Elevate के बेस वेरिएंट SV को अगर आप भी घर लाने का मन बना रहे हैं, तो दो लाख रुपये की Down Payment करने के बाद हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda Elevate SV Price

Honda की ओर से Elevate SUV के बेस वेरिएंट के तौर पर SV को ऑफर किया जाता है। कंपनी इस मिड साइज एसयूवी के बेस वेरिएंट को 11.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवा रही है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो 11.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ही इस पर रजिस्‍ट्रेशन टैक्‍स और आरटीओ की कीमत भी देनी होगी। इस गाड़ी को खरीदने के लिए 123230 रुपये आरटीओ, 41656 रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। टीसीएस चार्ज के तौर पर 11690 रुपये, Fastag के 500 रुपये और अन्‍य चार्ज के 5310 भी देन होंगे। इसके बाद गाड़ी की दिल्‍ली में ऑन रोड कीमत 1351386 रुपये हो जाती है।