भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) एक बार पूरी तेजी के साथ अपने पांव पसारता जा रहा है. देश के कोरोना के केस हर रोज दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में अचानक उछाल आया है. यहां पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 176 केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले यानी बुधवार को यहां कोरोना मामलों की संख्या 155 थी. हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना वायरस की वजह से अभी किसी की मौत की खबर नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना केसों की संख्य बढ़कर अब 81,38,829 हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से अब राज्य में 1,48,426 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी. 

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस से 51 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 79,89,616 हो गई है. जबकि एक्टिव केस कुल 787 बने हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस की जांच का काम युद्ध स्तर पर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की 7,720 जांच करवाई गई हैं. जिसके बाद यहां कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 8,65,20,055 हो गई है.