गया, गया पुलिस की तत्परता के कारण एक मासूम दलालों के चंगुल से बच गई। पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची को अजमेर राजस्थान से दलालों के चंगुल से मुक्त कराया। वहीं, इस कांड के मुख्य आरोपी एक महिला को भी पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की

इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते आठ जनवरी 2023 को एक पीड़ित परिवार ने नाबालिग बेटी का अपहरण कर बेचने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित परिवार ने मामले में अपने पड़ोसी सुप्रिया कुमारी, जगदेव नगर, वार्ड संख्या नंबर तीन थाना डेल्हा को आरोपी बनाया था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि सुप्रिया अनैतिक कार्य करने के लिए उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गई। उसने बेटी को राजस्थान के अजमेर में एक लाख रुपये में बेच दिया।

परिवार के लिखित आवेदन पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया कि आठ जनवरी 2023 को पॉक्सो एक्ट के तहत कांड दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की गई।

घटना के संबंध में गिरफ्तार सुप्रिया से पूछताछ की जा रही है। जांच में मामले में दोषी पाए गए अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बिहार से लड़के और लड़कियों का अपहरण कर तस्कर उन्हें राजस्थान में बेच देते हैं। लड़कों से बाल मजदूरी और भिक्षावृति करवाई जाती है। वहीं, लड़कियों को देहव्यापार में धकेल दिया जाता है।

इसके अलावा, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें अपहरण कर लड़कियों की जबरदस्ती राजस्थान में शादी करवा दी जाती है। इसके लिए, दलाल लड़के पक्ष से मोटी रकम लेता है।