नई दिल्ली, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज तीसरा दिन है। पिछले दो दिनों में संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए बयान के अलावा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग और अदाणी मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा में दूसरे दिन भी काम नहीं हो सका।
Sponsored
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Live Updates:
- महंगाई के मुद्दे पर टीएमसी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया
- कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने में सरकार की विफलता पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
- अदाणी समूह के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
- AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया। उन्होंने अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग की है।
विजय चौक पर भारी पुलिस बल तैनात
अदाणी मुद्दे पर 18 विपक्षी दल के नेता आज मुलाकात कर अपनी रणनीति बनाएंगे। ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च को लेकर 18 दलों के नेता एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी कर सकते हैं।