संवाद सहयोगी, भिवाड़ी: औद्योगिक कस्बा भिवाड़ी के अलवर बाईपास स्थित एक रेस्तरां के संचालक से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा।
11 मार्च को मांगी थी रंगदारी
भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि धारुहेड़ा के सोहना रोड पर स्थित सैनी कालोनी के रहने वाले खेमचंद सैनी ने अलवर बाईपास पर रेस्तरां खोला हुआ है। 11 मार्च की रात नंगलिया के विनोद कारिया रेस्तरां पर आया और रंगदारी नहीं देने पर सादे कपड़ों को खून से रंग देने की धमकी दी। जाते समय आरोपित ने रेस्तरों संचालक को सामान के पैसे भी नहीं दिए।