पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों p151 अपने चार शावकों के साथ विचरण करते हुए दिखी है जिसे देखकर लोगों ने कौतूहल बस वीडियो बना लिया और यह दृश्य कैमरे में कैद किया प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में देख रहे चारों शावक 2 से 3 माह के दिख रहे हैं जो अपनी मां के साथ विचरण कर जीवन एक संघर्ष एवं शिकार के गुण सीख रहे हैं
गौरतलब हो p151 बाघिन शांत स्वभाव की बाघिन है जो हमेशा टाइगर रिजर्व में भ्रमण करने बाले लोगों को अक्सर नजर आती है और पर्यटकों को रोमांचित कर देती है