सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक समुह भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India)के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. क्योंकि बुधवार यानि 15 मार्च से लोन की ईएमआई (Loan EMI)में इजाफा हो जाएगा. यही नहीं नए लोन भी पहले से महंगे हो जाएंगे. आपको बता दें कि एसबीआई ने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (benchmark prime lending rate) (BPLR) में इजाफा करने का फैसला लिया है. वेबसाइट के मुताबिक, बीपीएलआर में 70 आधार अंकों या 0.7 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. जिसके बाद बीपीएलआर बढ़कर 14.85 फीसदी हो जाएगी..
एक्सपर्ट अनुपम के मुताबिक, बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट बढ़ने से कर्ज चुकाना महंगा हो जाएगा. साथ ही नया लोन लेना भी घाटे का सौदा होगा. आपको बता दें कि फिलहाल बीपीएलआर दर (BPLR)14.15 फीसदी है. जिसे दिसंबर 2022 में भी रिवाइज्ड किया गया था. एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार बैंक 15 मार्च 2023 को से बेस रेट में भी 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर 10.10 फीसदी कर देगा. जिसका ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. आपको बता दें 99 फीसदी बैंक एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड लेंडिंग रेट (EBLR) या रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) पर ही ग्राहकों को लोन मुहैया कराते हैं.