शासन की मुख्यमंत्री कन्यादान जैसी महत्वपूर्ण योजना पर प्रशासन ने लगाया पलीता 

अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ सामूहिक विवाह कार्यक्रम नेताजी खींचाते रहे फोटो

प्रशासन की लापरवाही पर नेताजी का नहीं गया ध्यान

 कड़कड़ाती धूप में खड़े लोग प्रशासन की व्यवस्थाओं की करते रहे आलोचना 

आशीर्वाद देने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग दुकानों में बने टीन के नीचे विवाह संपन्न होने का करते रहे इंतजार

एमपी में जहां भाजपा नीता छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कन्या विवाह योजना पर लापरवाही बरतने वालों की क्लास लगा रहे हैं ,, तो वहीं दूसरी ओर पन्ना जिले में प्रशासन की लाख लापरवाही के बावजूद भाजपा के नेता मोन साधे बैठे हैं ,, निमंत्रण कार्ड पाकर सत्ताधारी दल के नेता वर वधु को आशीर्वाद देने में मदमस्त है

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पन्ना जिले के गुनौर जनपद पंचायत द्वारा आज मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कराया जिसमें क्षेत्र के 76 लोगों ने शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और निर्धारित तिथि के अनुसार आज भारी संख्या में वर-वधू के पक्ष के लोग वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए गुनौर जनपद पहुंचे मगर कार्यक्रम में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर धूप में खड़े लोग जमकर आलोचना करते रहे दरअसल जहां शादी कार्यक्रम की व्यवस्था थी वहां किसी प्रकार से लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था नहीं कराई गई , ना ही किसी प्रकार का छाया बांन बनाया गया जिस वजह से कड़कड़ाती धूप में लोग खड़े रहे और वर-वधू को आशीर्वाद देने की वजह सरकार की योजना को कोसते नजर आए मगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वर वधु को बड़ा वाला आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे नेताओं की जुबान तक नहीं हिली और प्रशासन अपने कार्यक्रम की तारीफ करता रहा हालांकि अव्यवस्थाओं के बीच भी 73 विवाह एवं तीन निकाय संपन्न हुए मुख्यमंत्री के विशाल कार्यक्रम के संपन्न होने के बावजूद लोग तारीफ करने की बजाय प्रशासन की आलोचना करते नजर आए