पशुओं से भरे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा दो आरोपी गिरफ्तार 1 पशु की मौत

    मामला बीती रात्रि का है।जब शाहनगर थाना से तकरीबन 6 किलोमीटर की दूरी पर मूछिय मोहल्ले के पास पहाड़ी के पीछे एक ट्रक में गौ वंश लोड किए जाने की सूचना मुखबिरों द्वारा थाना शाहनगर में दी गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख कुछ आरोपी फरार हो गए,तो वहीं मौके पर मिले 2 लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।पुलिस ने बताया है कि ट्रक में ठूस ठूंस कर भरे 18 गौवंश को आमा स्थित गौशाला में मुक्त किया गया।जिसके दौरान एक बछड़ा मृत अवस्था में मिला।पुलिस द्वारा ट्रक जप्ती के बाद बजरंग दल का पूरे मामले में अहम योगदान रहा। मामले पर शाहनगर पुलिस ने आरोपी ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 8397 टाटा 3118 सी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 4,6,9 मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004,11घ, के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। उक्त गौ तश्करी पकड़े जाने में शाहनगर थाना प्रभारी निरीक्षक बी एस ठाकुर,उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा संतोष सिंह मसराम,प्रधान आरक्षक लखन लाल प्यासी,हेमंत रावत, आरक्षक बृजेंद्र सिंह पायक आरक्षक महेश विश्वकर्मा,अनिल बघेल,नितेश असाथी,स्थानीय रामकृष्ण यादव,रवि राय, ध्रुव त्रीसौलिया,मोनू चौबे,रोहित बर्मन, ओ पी उरमलिया, 

रघुवीर सिंह राठौर उर्फ गुड्डा,शुभम रजक

सोलन खान व अजीत चौधरी की अहम भूमिका रही।