अब मेटा बहुत जल्द थ्रेड्स के लिए एक एडिट बटन पेश कर सकता है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने जुलाई में इस सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया था। नए फीचर के मुताबिक पोस्ट पब्लिश करने के पांच मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकता है। इसे फ्री यूजर्स या पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है

ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए मेटा ने थ्रेड्स को लॉन्च किया। शुरुआत में यूजर्स ने इसी खूब दबकर डाउनलोड किया। हालांकि, जितनी तेजी पॉपुलर हुआ उतनी ही तेजी से इस ऐप पर लोगों प्रतिक्रिया कम हो गई। कंपनी समय-समय पर कई फीचर्स और अपडेट को पेश करती रहती है।

अब मेटा बहुत जल्द थ्रेड्स के लिए एक एडिट बटन पेश कर सकता है। इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने जुलाई में इस सोशल मीडिया ऐप को लॉन्च किया था।

मेटा थ्रेड्स में जल्द मिलेगा एडिट फीचर

अगर आप मेटा थ्रेड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नई रिपोर्ट की माने तो नए फीचर्स को एडिटिंग फीचर नाम दिया गया है। नए फीचर के मुताबिक पोस्ट पब्लिश करने के पांच मिनट के अंदर उसे एडिट कर सकता है।