पन्ना जिले की गुन्नोर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली रामपुर ग्राम पंचायत में जन साहस संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां रामपुर ग्राम पंचायत भवन में महिलाओं ने उन्मुक्त होकर तरह-तरह के चित्र का आलेखन किया वही कार्यक्रम के दौरान ग्राम की महिलाएं विनोद कुमारी सुनीता पांडे यशोदाबाई जन साहस टीम की ओर से प्रीति गोंड व ग्राम की महिलाएं मौजूद रहीं जहां जन साहस संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि महिलाओं को मिलकर संवैधानिक अधिकारों के खातिर सामाजिक बंधनों को तोड़कर आगे बढ़ना होगा वहीं प्रवासी मजदूर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़कर उनके होठों पर मुस्कान लाने की बात कही गई जहां सभी महिलाओं ने खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रतिज्ञा ली प्रतिज्ञा लेते हुए कहा कि मैं महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता के लिए खड़े होने की प्रतीज्ञ करती हूं वहीं महिलाओं के हक के लिए हम उनके लिए वकालत करने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहा कि महिलाओं पर किसी प्रकार का अत्याचार होगा उसके लिए सभी माताएं बहने आगे आकर कार्य करेंगे जिसकी भी शपथ महिलाओं द्वारा ली गई वही कार्यक्रम में जन साहस टीम की ओर से एमआरसी जिला समन्वयक मैया दिन चौधरी फील्ड ऑफिसर रामभुवन चौधरी पवन कुमार जन साथी प्रमोद कुमार रामनारायण लोधी सचिव भरत राजा सहायक सचिव अनिल नामदेव सहित ग्राम की जनता जनार्दन मौजूद रहे