अमानगंज रक्कू ढाबा के पास चलती मोटर बाइक से गिरी महिला दर्दनाक मौत, पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली पन्ना अमानगंज मुख्य सड़क मार्ग रक्कू ढाबा के पास आज एक सड़क दुर्घटना सामने आई जहां एक महिला ब्रिज फूल अहिरवार पति जालम सिंह अहिरवार उम्र 45 वर्ष निवासी जसवंतपुरा जो अपने मायके झरकुआ अपने लड़के के साथ मोटर बाइक पर बैठ के जा रही थी तभी रककू ढाबा के पास चलती मोटर बाइक से महिला गिर गई और महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई महिला को परिजनों द्वारा अमानगज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां अभी महिला का पोस्टमार्टम होना शेष है