रोहा के निकटवर्ती मठरबडी थान में 120वां छह दिवसीय श्री दौल महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को दौल महोत्सव उद्जापन समिति के अध्यक्ष सपन कुमार नाथ द्वारा धर्मध्वजा उतोलन,अक्षय द्वीप प्रज्वलन कर करने के साथ ही विशिष्ट कंठशिल्पी कृष्ण मनी नाथ द्वारा उद्घाटन के पस्चात थान परिसर से रंगारंग श्रीमद्भागवत व संस्कृतिक शोभायात्रा निकलि।रोहा,बारहपुजीया के मुख्य मार्गों से होती हुवी गुजरी शोभायात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों पुरूष महिला, युवक युवती और बच्चो ने हिस्सा ले समस्त क्षेत्र को नामकीर्तन से भक्तिमय बनादिया।साथ ही दौल महोत्सव के अवसर पर मरिगांव समष्टि के विधायक रमाकांत देवरी ने थान परिसर में दस लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिथिशाला और उन्नयन कार्य की आधारशिला रख सम्बोधित किया। साथ ही मठर थान प्रांगण में मठर थान इतिहास सन्विलित लिपि फलक का उद्घाटन नगांव जिला श्रीमंत शंकरदेव संघ के पूर्व अध्यक्ष नलिनी बोरा ने किया।