COVID-19 Cases Update:- एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले,‌ फिर चिंता बढ़ा सकता है कोरोना।

देश में जहां लोग अभी होली की खुशियां मना रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के नये मामले अब फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहें हैं, आपको बता दें की देश में एक बार फिर कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

तीन सप्ताह से लगातार बढ़ रहें कोरोना के मामले महज पिछले सप्ताह 1898 नये मामले निकलकर सामने आए हैं, हालांकि अभी भी कुल मामलों की संख्या काफी कम बनी हुई है, परन्तु लगातार बढ़ रहें कोरोना के मामले चिंता की विषय बनी हुई है।

 *कोरोना वायरस हो रहा सक्रिय मृत्यु दर में नही हो रही बढ़ोतरी*

जहां देश में कोरोनावायरस एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है तो वहीं दूसरी ओर राहत की बात यह है की कोरोना के नये संक्रमण के मामलों के बीच मृत्यु दर में बढ़ोतरी नही हो रही है, जो कही ना कही राहत की खबर है।

*कोरोना से निपटने के लिए बरतें सावधानी*

कोरोना भले अभी सामान्य रूप में हो परन्तु इससे निपटने के लिए हमें पहले अलर्ट होना आवश्यक है, हमें कोरोना से निपटने के लिए मास्क सेनेटाइजर एवं उचित दूरी का उपयोग करना चाहिए ताकी कोरोना को बढ़ने से पहले ही रोका जा सकें।