नई दिल्ली:
आश्रम फ्लाईओवर का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को उद्घाटन कर दिया. इसकी वजह से अब लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा. आज सुबह सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘आश्रम फ्लाईओवर खुलने का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज वे उसका उद्घाटन करने वाले हैं. पांच बजे शाम से लोग इसका लाभ उठा सकेंगे.’ फ्लाईओवर से नोएडा और दिल्ली के बीच आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ेगा.
राबड़ी देवी के आवास पर CBI छापेमारी गलत: केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का उद्घाटन करने से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो का बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी को गलत करार दिया. उन्होंने इस तरह के छापेमारी मारना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ये एक ट्रेंड की तरह होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में विपक्ष है, वहां पर उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है. पूरे विपक्ष को ED, CBI या राज्यपाल के जरिए तंग करने का प्रयास किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार के वित्त और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आश्रम फ्लाईओवर का काम पूरा होने पर दिल्लीवासियों को बधाई संदेश दिया. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि दोपहर में आश्रम एक्सटेंशन फ्लाईओवर का शुभारंभ किया जाएगा. इससे दिल्लीवासियों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. रूट पर यातायात सुगम होगा.