मारवाड़ी महिला भजन समिति, मोरानहाट के नेतृत्व में समिति सदस्या संतोष जुगल बेड़िया के निवास पर कल फूलों की होली का आयोजन खूब धूमधाम से किया गया । समिति सलाहकार उर्मिला मोर, सीमा अग्रवाल और मंजू अग्रवाल ने बाबा श्याम के भजन और होली के धमाल गाकर बाबा को खूब रिझाया । इसके साथ ही उपस्थित सभी बहनों ने खूब झूम कर रंग गुलाल के साथ चंग के ताल पर होली के धमाल तथा नृत्य करके आनंद लिया l अंत में महाप्रसाद लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर समिति अध्यक्षा रेखा रमेश बेड़िया और सचिव रीता अग्रवाल ने उपस्थित सभी भक्तों को धन्यवाद प्रेषित किया ।