रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए असारवा-जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई रेलसेवा की शुरुआत की जा रही है। मण्डल रेल के प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ट्रेन संख्या 12982, असारवा-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 04.03.2023 से प्रतिदिन असारवा से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 12981, जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 03.03.23 से प्रतिदिन जयपुर से 19.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे असारवा पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सरदार ग्राम, नांदोल दहेगाम, हिम्मतनगर, शामलाजी रोड, डूंगरपुर, जावर, उदयपुर सिटी, राणाप्रतापनगर, मावली जं., चन्देरिया, भीलवाडा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ व फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 12982 की बुकिंग 03 मार्च, 2023 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
*****।
रवि बी मेघवाल sms News
SOCIAL MEDIA SANDESH