हिमाचल की राजधानी शिमला और धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के रुके हुए काम अब रफ्तार पकड़ेंगे। राज्य सरकार ने डेढ़ महीने बाद इन दोनों शहरों का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का 98 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया हैं। केंद्र सरकार ने शिमला और धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 48-48 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की थी।
केंद्र ने यह ग्रांट करीब डेढ़ महीना पहले राज्य सरकार को दी थी। सरकार ने ये पैसा आगे जारी नहीं किया। इससे दोनों शहरों में स्मार्ट सिटी का काम रुक गया था। राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट का पैसा जारी न करने की वजह से शिमला शहर में प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे हैं।
सड़कों, पुलों,ओवरफ्लाई,लिफ्ट का निर्माण कार्य रुक गया था। शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए पैसे जारी करने की फाइल वित्त विभाग के पास पिछले काफी समय से लटकी हुई थी ।
केंद्र सरकार ने जारी किया बजट
दैनिक भास्कर ने 22 फरवरी को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसमें लिखा था की वित्त विभाग से फाइल क्लियर ना होने की वजह से शहरी विकास विभाग को पैसा नहीं मिल पा रहा हैं । बजट ना मिलने से विभाग भी प्रोजेक्ट के लिए काम को आगे नहीं बढ़ा पा रहा है।
खबर छपने के बाद 1 हफ्ते के भीतर वित्त विभाग ने ना केवल फाइल शहरी विकास विभाग को आपत्तियां दूर करने के लिए भेजी बल्कि शहरी विकास विभाग में भी बिना किसी देरी के आपत्तियों को दूर किया। और वित्त विभाग ने दोनों शहरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया करोड़ों का बजट जारी कर दिया है।