भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग ने पंजाब के स्वास्थ मंत्री डा. बलबीर के केंद्र सरकार पर उठाए गए सवालो का जवाब देते हुए कहा की पंजाब में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है| पंजाब में मान सरकार एक ओर पुराने डिस्पेंसरीयों को नया कलर कर के मोहल्ला क्लिनिक के नाम पर उसकी ब्रांडिग कर रही हैं दूसरी ओर पंजाब में बड़ी स्वास्थ सुविधाए और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लढ़ने के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही हैं | यह पंजाब की जनता से धोखा और वादाखिलाफी हैं पंजाब की जनता के पैसो का उपयोग सिर्फ ब्रांडिग फोटो चिपकने में किया जा रहा हैं|
चुग ने राज्य में स्वास्थ मंत्री के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की पिछले 3 वर्षो में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के स्वास्थ क्षेत्र में खर्च के लिए लगभग 2741 करोड़ रूपए आबंटित किए गए जिसमे 1950 करोड़ रूपए केवल राष्ट्रीय हेल्थ मिशन के तहत दिए गए हैं और 245 करोड़ रूपए नए 12 मेडिकल कॉलेजो के लिए दिए गए और मोदी सरकार का भारत के स्वास्थ क्षेत्र में बुनियादी ढांचा में सुधार करना प्राथमिक एजेंडा हैं| मोदी सरकार ने बड़े पैमाने पर बजटीय आवंटन बढ़ाया है, वहीं पंजाब में आप सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर ओछी राजनीति कर रही है। आज केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाओ का लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पंहुच रहा हैं|
चुग ने मोहल्ला क्लिनिक पर टिपण्णी करते हुए कहा की पंजाब सरकार जिन मोहल्ला क्लिनिक को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बता रहे जबकि उन में पंजाब की आज की स्वास्थ हालात से लडने की क्षमता नहीं हैं केवल सिरदर्द और पेट दर्द की दवाई देने वाली डिस्पेंसरी हैं , इन मोहल्ला क्लिनिको में मुलभुत सुविधायों, दवाईयों व उच्चस्तरीय चिकिस्ता जांच और सेवाओ का अभाव हैं| पंजाब वर्तमान में कैंसर, हेपेटाइटिस तथा अन्य कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहा है और इन बीमारियों से लडने के लिए राज्य को मोहल्ला क्लिनिक की जगह बडे और अत्याधुनिक सुविधायों से लैस अस्पताल खोलने की जरुरत हैं| चुग ने कहा की राज्य सरकार पंजाब की जनता के पैसो का दुरूपयोग कर रहे हैं सरकार बड़े अस्पताल खोलने की जगह करीब 30 करोड रूपए विज्ञापन में खर्च किए हैं|