मुंबई: राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना विधायकों ने बगावत कर भाजपा के साथ सरकार बनाई। पिछले एक महीने में बहुत सारे आरोप-प्रत्यारोप का दौड़ चला। अभी कुछ दिन पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें शुभकामनाएं देते समय सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री का उल्लेख किया था। ऐसे में कल राज्य के कुछ ग्रामपंचायत चुनाव का फैसला आया तो मुख्यमंत्री शिंदे ने बधाई संदेश ट्वीट करते समय ‘उद्धव ठाकरे गुट’ का उल्लेख किया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिंदे ने ट्वीट में कहा कि राज्य के ग्रामपंचायत चुनाव में शिवसेना भाजपा गठबंधन को जनता का साथ मिला है। शिवसेना-भाजपा गठबंधन के सभी विजयी उम्मीदवारों का अभिनंदन, साथ ही चुनाव में मेहनत करनेवाले सभी शिवसेना-भाजपा गठबंधन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मतदाता राजा का अभिनंदन व आभार।

उन्होने जो ट्वीट किया है उसमें एक पोस्टर है, जिसपर शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे का फोटो है। साथ ही चुनाव के फैसले के आंकड़े लिखे हुए हैं। इसमें मुख्यमंत्री द्वारा उद्धव ठाकरे गट का उल्लेख किया गया है।