रोहा के युवक युवतियों और नवप्रजन्म  को एक मंच प्रदान कर खेल के प्रति आकर्षित कर प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दखल कराने के उद्देश्य से आज स्पोर्ट्स हाउस, असम नामक एक मंच का गठन किया गया है।

     ईस उपलक्ष में आज रोहा पंडित गोपीनाथ बरदलै विद्यापीठ में दिन के 11बजे समाजसेवी तथा डुगडुगी स्वताधिकारी उत्पल वनिया की अध्यक्षता और वितोपन मुदै के उद्देश्य व्याख्या के साथ अनुष्टित सभा में सर्वसम्मति से रोहा के विधायक शशिकांत दास को मुख्य सलाहकार,अधिवक्ता कंकन वरूबा को कानूनी सलाहकार, हरिप्रसाद राजखोवा,निलोत्पल हाजरिका,लखीप्रसाद डेका,उत्पल हाजरीका,द्वीपज्योति देवरी को सलाहकार, विकास अग्रवाला, अरूप बोरा,खोन तामुली,द्वीपमनी दास को उपाध्यक्ष, कृष्ण मोहन दास को कार्यकरी अध्यक्ष, डुगडुगी स्वताधिकारी तथा समाजसेवी उत्पल वनिया को अध्यक्ष,नेत्रमनी नाथ को सचिव,शेखर हाजरिका,लक्ष्य हाजरिका,नयनमनी मुदै को सह सचिव, वितोपन मुदै, प्राणजित राजवंशी को संयुक्त सचिव,बुलनचंद्र नाथ प्रचार अध्यक्ष, दीपक दास के प्रचार सचिव, असीम क्षेत्री,जयंत दास को सह प्रचार सचिव, मृनाल तामुली,मानस बरगौंहाई,नकुल दास को प्रचार सदस्य के तौर पर चयन करने के साथ ही बिस सदस्य, सदस्या सहित 44सदस्यीय रोहा स्पोर्ट्स हाउस, असम का गठन किया गया है।