नमस्कार दोस्तों आपके शहर गांधीधाम में हर 3 महिने में एक बार राजस्थान के जाने-माने ओस्टियोपैथिक कायरोप्रेक्टर डॉक्टर विनय मेसी अपनी सेवाऐ देते हैं
और इस बार 4 मार्चसे 11 मार्च तक आपके शहर गांधीधाममें सेवा देने वाले हैं
यदि कोई मरिज किसी भी प्रकार से रीढ की हड्डी व नसो से संबंध किसी भी प्रकर की बीमारी से पीड़ित हो तो वह इलाज को ले सकता है इस इलाज में पुराने से पुराने बिमारी का इलाज 100% होता है और इलाज का सबसे खास बात यह है की इसमें किसी भी प्रकर का साइड इफेक्ट नहीं होता है और मरीज बिना दवा और बिना ऑपरेशन के बिलकुल ठीक हो जाता है वैसे तो कोई भी सामान्य व्यक्ति अच्छे स्वस्थ्य के लिए इस इलाज को ले सकता है परन्तु जो सरवाईकल स्पोंडिलाइटिस , स्लिप डिस्क, डिस्क हर्नियेशन, आर्थराइटिस, हाथ तथा पैर का सुन्न होना जोडो में दर्द के साथ-साथ गर्दन ओर कमर के दर्द से परेशान व्यक्ति ले सकता है
इलाज के बारे में ज्यादा जानकरी के लिए डॉक्टर साहब के यूट्यूब चैनल Dr Vinay Massei आप वीडियो देख सकते हैं
तो आज ही जल्द से जल्द अपनी अप्वाइंटमेंट बुक करे और अपनी बीमारी से छुटकारा पाऐ
अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें
80033,04981, 98795,91736
पता - सेक्टर 1ए प्लॉट नंबर 240, राहुल राज चैंबर, डॉ गोस्वामी के पास, गांधीधाम, कच्छ। *रिपोर्ट भारती माखीजानी*
 
  
  
   
  
   
  