गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि पिछले एक साल में पकड़ी गई ड्रग्स की मात्रा 50 साल में राज्य से जब्त की गई अवैध शराब से अधिक है। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) में ‘गुजरात में तटीय सुरक्षा की बारीकियों पर गोलमेज सम्मेलन’ में कोस्टल पुलिस के डीआईजी नीलेश जजादिया ने कहा- “जितनी अवैध शराब हमने 50 साल में नहीं पकड़ी, उतनी ड्रग्स गुजरात पुलिस और अन्य एजेंसियां ने एक साल में पकड़ी और यह एक उपलब्धि है।” जजादिया ने तटीय सुरक्षा के बारे में बंदरगाह संचालकों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए आरआरयू की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने इस बरामदगी का श्रेय अवैध अपतटीय गतिविधियों पर मुकदमा चलाने और समुद्री पुलिस को सशक्त बनाने के लिए दो साल पहले संशोधित मत्स्य अधिनियम को दिया। उन्होने कहा, “पहली बार, हमारी पुलिस ने तटों को छोड़ दिया और पानी में प्रवेश किया। आप सभी जानते हैं कि एटीएस और अन्य एजेंसियां कितनी ड्रग्स पकड़ रही हैं।”