आगामी 18फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि की तैयारी प्रत्येक वर्ष की भांति ईस वर्ष भी रोहा क्षेत्र के शिवालयों में शुरू हो गयी है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

        रोहा क्षेत्र के अंतर्गत रोहा नगर, चापरमुख, दिघलदरी, फुलोगुडी,खरागांव,आहँतगुडी,वर आहँतगुडी सहित विस्तृन रोहा क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में  महाशिवरात्रि धुमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाने की तैयारी जोरशोर की जा रही है।

रोहा नतुनचारिआली हिंदुस्तानी शिव मंदिर, रोहा थाना शिव मंदिर, रोहा मध्य टोपाकुची सार्वजनीन शिव मंदिर, चापरमुख मारवाड़ी पट्टी भूतनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारी करने के साथ ही रोहा मध्य टोपाकुची सार्वजनीन शिव मंदिर संचालन समिति द्वारा 18फरवरी को प्रात:लगन,सराई अर्चन के पस्चात 7बजे महादेव की आरती और नौ बजे कीर्तन पाठ का शुभारंभहोगा।दोपहर 12बजे देवों के देव महादेव की आरती के पस्चात स्थानीय महिलाओं द्वारा दीहानाम का परिवेशन करने के साथ ही  संध्या 6बजे आरति के पस्चात रात्रि 8बजे से नगांव धिंग से आमंत्रीत मोहन वंशी नाम पार्टी द्वारा नामकीर्तन का आयोजन किया जायेगा।

द्वितीय दिन 19फरवरी के प्रात:5बजे पुजा समापन और प्रसाद वितरण कर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।