स्वतंत्रता दिवस का समय नजदीक आने के साथ ही चराईदेव जिला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर विद्रोही संगठनों द्वारा अराजक गतिविधियों को अंजाम देने की आशंका के चलते चराईदेव जिला में सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले अरुणाचल के सीमावर्ती क्षेत्र में सेना के एक शिविर पर संदेहजनक सशस्त्र विद्रोही संगठन एनएससीएन वअल्फा (स्वाधीन) द्वारा हमला किए जाने से सेना का एक जवान घायल होने गया था।सीमावर्ती क्षेत्र में विद्रोही गतिविधियों के बाद अल्फा (स्वाधीन) द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के बहिष्कार की घोषणा करने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है । चराईदेव जिले से सटे हुये अरुणाचल व नागालैंड के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस,अर्धसैनिक बल और सेना के जवान अलर्ट पर हैं। सेना द्वारा चराईदेव जिले के अन्तर्गत अभयपुर वनांचल क्षेत्र से सटे गांवों में स्वतंत्रता दिवस को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए लोगों में भय को दूर करने के प्रयास में गश्त कर रही है।" आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के तहत चराईदेव जिला में भी देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।किसी भी तरह की अराजक गतिविधियां नही हो इसके लिए जिला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।