Tripura Election: PM मोदी बोले- गरीबों को और गरीब बना देती हैं कांग्रेस-लेफ्ट

modiPM Narendra Modi (Photo Credit: Twitter)

News Nation Bureau | Edited By : Deepak Pandey | Updated on: 11 Feb 2023, 04:40:43 PM

नई दिल्ली:  

Tripura Assembly Elections 2023 : त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग होगी. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. त्रिपुरा के अंबासा में रैली को संबोधित करने के बाद उन्होंने राधाकिशोरपुर में लोगों से कहा कि आप इतनी दूर-दूर से भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद देने के लिए आए हैं. उत्साह औ उमंग से भरा मैदान बता रहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम क्या होने वाले हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि रिकॉर्ड संख्या में आपका यहां आना भारतीय जनता पार्टी की वापसी का ऐलान कर रहा है. आप लोगों की संख्या को देखकर हमारे विरोधियों की तो नींद ही खराब हो जाएगी. पूरा त्रिपुरा आज कह रहा है- एक ही नारा, एक ही जयघोष... एक बार फिर- भाजपा सरकार. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के गरीब, महिलाओं, जनजातीय समुदाय और युवाओं के सपने को कांग्रेस और लेफ्ट शासन ने चकनाचूर कर दिए थे. उन्होंने त्रिपुरा छोड़ कर लोगों को जाने के लिए मजबूर कर दिया था. पानी-बिजली पाना भी लोहे के चने चबाने जैसा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपने वामपंथियों को हटाया तो आपके सामने उसका नतीजा भी है. त्रिपुरा को आज फ्री में राशन मिल रहा है और पूरा राशन प्राप्त हो रहा है. अगर इससे सबसे ज्यादा किसी को लाभ हुआ है तो मेरी माताओं-बहनों को हुआ है. हमने 3 लाख गरीब परिवारों को पक्के 

मकान दिए हैं. आज आपसे मैं एक वादा करता हूं कि जिस भी गरीब को अब तक पक्का मकान नहीं मिल पाया है, बीजेपी सरकार बनने के बाद उन्हें भी पक्का मकान देने का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.