देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम तेजी से साथ बदलता नजर आ रहा है. यही वजह है कि फरवरी महीने की शुरुआत में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है. आलम यह है कि फरवरी के जिस महीने में लोग अलाव सेकते नजर आते थे, अब उनको धूप में निकलना भी भारी हो रहा है. सूरज की तपिश लोगों को पसीना-पसीना कर रही है. वहीं, मौसम में आए इस बदलाव को देख लोग आशंकित हैं. लोगों को आशंका है कि अगर फरवरी में ऐसी गर्मी पड़ेगी तो मई-जून में क्या हाल होगा. राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार निकल गया है. जो साल के इस समय के लिए सामान्य तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार दिल्ली से सर्दियों ने विदा ले ली है, जिसके बाद गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. आईएमडी ने बताया कि पिछले दिनों तापमान में हुई वृद्धि के पीछे एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जिम्मेदार है. इसकी वजह से उत्तरी पंजाब और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने बताया कि इस बार 15 फरवरी तक टेंपरेचर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. जबकि इस दौरान मिनिमम टेंपरेचर 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आईएमडी का साफ कहना है कि दिल्ली में सामान्यता जो मौसम मार्च की शुरुआत या फरवरी के अंत में रहता है वो फरवरी की शुरुआत में ही देखने को मिल रहा है. आपको बता दें पिछले कुछ सालों से दिल्ली में सर्दी का समय से पहले ही समापन देखा जा रहा है. इससे पहले 2021 में 10 फरवरी को मैग्जीमम टेंपरेचर 30.4 डिग्री सेल्सियर दर्ज किया गया था, जबकि 20 जनवरी 2019 में दिल्ली का तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.