शहर के यादवेन्द्र क्लब स्थित ई-दक्ष केंद्र में साइबर सिक्योरिटी जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान के तृतीय चरण में 11 अप्रैल तक कुल 168 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ, जिसमें सहकारिता, उद्यानिकी, वाणिज्य एवं उद्योग, सामाजिक न्याय, जेल, लोक अभियोजन, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, राजस्व, शहरी विकास, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भाग लिया। केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक वैभव सोनी के अनुसार जागरूकता अभियान अंतर्गत विभिन्न चरणों में अभी तक कुल 821 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा भविष्य में भी इसी तरह नियमित प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक कर ऐसे अपराधों के होने की संभावना को कम करना है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं