पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश ही नहीं, विदेश में भी कहीं जाता हूं, मेरे बोहरा भाई-बहन मुझसे जरूर मिलने आते हैं. वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हों, किसी भी देश में क्यों न हों, उनके दिलों में भारत की चिंता और भारत के लिए प्रेम हमेशा दिखाई देता है

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

शुक्रवार को मुंबई के मारोल में अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बोहरा समाज की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि दाऊदी बोहरा समाज के साथ मेरा रिश्ता काफी पुराना है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी समुदाय, समाज या संगठन की पहचान इस बात से होती है कि समय के अनुसार उसने अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को साबित किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई शाखा शुरू होने पर बधाई देता हूं. 150 साल बाद ये सपना पूरा हुआ है. मैं संस्था से जुड़े हर व्यक्ति को बधाई देता हूं. दाऊदी बोहरा समाज का और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है. मैं दुनिया में कही भी गया प्यार बरसता रहता है. समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज की भूमिका अहम है. महिला शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज आगे है. उन्होंने कहा कि हर बार बोहरा समाज से मिलने पर खुशी होती है.

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात से दिल्ली गया. हमारे रिश्ते बने रहे. इस समाज ने मुझे बहुत आदर प्यार दिया है. शिक्षा के लिए सैयदना साहब ने जो सपना देखा था वह आज पूरा होने जा रहा है. सैयदना साहब की सोच हमेशा अपग्रेड रहती हैं. पीछले 8 वर्षो में रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी खुली है. हम हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे. हर सप्ताह दो यूनिवर्सिटी और एक मेडिकल कालेज खुले हैं. 2014 से 2022 तक 260 मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं. अब मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई भी स्थानीय भाषा में की जा सकेगी.