हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में बर्फबारी हो रही है। जिले के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानों इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही इलाके में ठंड बढ़ गई है और तापमान भी माइनस में चला गया है। प्रशासन ने लोगों और सैलानियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मनाली-लेह हाईवे आवाजाही के लिए बंद
मनाली में हो रही बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे को बंद कर दिया है। सभी तरह के वाहनों को मनाली से नेहरू कुंड तक ही जाने की इजाजत होगी। नेहरू कुंड से पलचान तक केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। अटल टनल से लाहौल स्पीति की तरफ आवाजाही भारी बर्फबारी के कारण पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है।
अटल टनल के आसपास 3 फीट बर्फ दर्ज
DSP मनाली हेम चंद वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पर लगभग 3 फीट, सोलंग वैली में डेढ़ फीट, कोठी बैरियर में लगभग 2 फीट बर्फ़ जमी है। धुंधी 2.5 फीट, पलचान 1 फीट, मढ़ी 3 फीट, नेहरू कुंड में 5 इंच के करीब ताज़ा बर्फबारी हुई है। जलोड़ी पास में 2 फीट, बशलेउ जोत के करीब 2 फ़ीट के साथ-साथ ज़िला के चंद्रखणी, माहुंटी नाग, खीरगंगा, मानतलाई सहित ज़िला की तमाम ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है।
मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात
मनाली के रोहतांग, देऊ टिब्बा, सोलंग वैली, हामता सहित अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल पलचान कोठी तक बर्फबारी हुई। विंटर गेम्स के शौकीन लोगों के लिए यह बर्फबारी चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है। सोलंग वैली में विंटर स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग, स्नो बोर्ड और स्नो स्कूटर जैसी साहसिक गतिविधियों होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।