नई दिल्ली: भारत में पहली बार जम्मू एवं कश्मीर में 59 लाख टन लिथियम का भंडार मिला है. यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी. लिथियम एक गैर-लौह धातु है, और EV बैटरियों का मुख्य अवयव है.
खनन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया, "जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने जम्मू एवं कश्मीर में रियासी जिले के सलाल-हैमाना इलाके में 59 लाख टन लिथियम संसाधन (जी3) की पहली बार पुष्टि की है..." यह भी बताया गया कि लिथियम और सोने सहित कुल 51 खनिज ब्लॉक संबंधित राज्य सरकारों को सौंप दिए गए हैं.
मंत्रालय ने बताया, "इन 51 खनिज ब्लॉकों में 5 ब्लॉक सोने के हैं, और अन्य ब्लॉक पोटाश, मोलिबडेनम, बेस धातु आदि के हैं, जो 11 राज्यों - जम्मू एवं कश्मीर (केंद्रशासित प्रदेश), आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और तेलंगाना - में फैली हैं..." फील्ड सीज़न 2018-19 से अब तक किए गए काम के आधार पर GSI द्वारा इन ब्लॉकों को तैयार किया गया था.
इन सबके अलावा, 789.70 करोड़ टन कोयले और लिग्नाइट से जुड़ी 17 रिपोर्टें भी कोयला मंत्रालय को सौंप दी गई हैं. बैठक के दौरान विभिन्न विषयों और इंटरवेन्शन क्षेत्रों, जहां GSI काम करता है, से जुड़े सात प्रकाशन भी जारी किए गए.