तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण हजारों लोगों की जिंदगी छिन गई. वहीं, 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. इस भारी तबाही के बीच एक ऐसी जानकारी भी सामने आई है, जिससे तुर्की और सीरिया ही नहीं पूरी दुनिया डर गई है. बताया जा रहा है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप के कारण ये देश 10 फीट खिसक गया है.
-वैज्ञानिकों के मुताबिक, तुर्की के नीचे एनाटोलियन माइक्रोप्लेट्स हैं. ये लगातार एजियन माइक्रोप्लेट्स की तरफ खिसक रही हैं. यही नहीं, खिसकते हुए एनाटोलियन माइक्रोप्लेट्स अरेबियन टेक्टोनिक प्लेट को दबा रही हैं. वहीं, यूरेशियन प्लेट अलग दिशा में बढ़ रही हैं. टेक्टोनिक प्लेट्स का इस तरह से खिसकना तुर्की के अलावा उसके पड़ोसी देशों में भी भारी तबाही मचा सकता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर टेक्टोनिक प्लेट्स इसी तरह लगातार खिसकती रहीं तो हमारा ग्रह धरती फट भी सकता है. इटली के भूकंप विज्ञानी डॉ. कार्लो डोग्लियोनी का कहना है कि तुर्की एनाटोलियन प्लेट, अरेबियन प्लेट और यूरेशियाई प्लेट से जुड़ा है. इन प्लेट्स में होने वाली हलचल के कारण तुर्की में भूकंप का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है.