अडाणी समूह (Adani Group) की कंपनियों पर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Report) रिपोर्ट की अदालत की निगरानी में जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) शुक्रवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने गुरुवार को सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ( CJI D.Y. Chandrachud) की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की। इस बेंच में जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जे बी पारदीवाला भी शामिल हैं।
विशाल तिवारी ने बेंच से कहा कि इस मुद्दे पर दायर एक अलग याचिका को 10 फरवरी को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाना है। उन्होंने कहा कि इसी तरह की याचिका कल आ रही है। यह याचिका हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट से संबंधित है जिसने देश की छवि को धूमिल किया है और नुकसान पहुंचाया है। विशाल तिवारी ने पीठ से आग्रह किया कि अलग याचिका के साथ उनकी याचिका पर भी शुक्रवार को सुनवाई की जाए।
याचिकाकर्ता की मांग पर सीजेआई ने कहा कि ठीक है… इसे टैग करें। जनहित याचिका (PIL) में तिवारी ने बड़े कॉरपोरेट्स को दिए गए 500 करोड़ रुपये से अधिक के लोन की मंजूरी के लिए एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश भी मांग की है। बता दें कि एडवोकेट एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें यूएस-ब्रॉड फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के शॉर्ट सेलर नाथन एंडरसन और भारत-अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई थी।