शिमला। हिमाचल में लॉटरी के नाम पर सबसे बड़ी ठगी हुई है। लगभग 72 लाख रुपए चंबा के शख्स से ठगे गए हैं, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज हो चुकी है। जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में छांगा राम जो जिला चंबा के रहने वाले हैं, ने ई-मेल पर शिकायत दी है कि उनके साथ 25 लाख रुपए की लॉटरी के नाम पर किसी का मैसेज और कॉल आई थी। कॉल में कहा गया कि आप क्या लॉटरी लेना चाहते हैं, तो इस पर संदिग्ध व्यक्ति ने उनसे शुल्क के तौर पर पैसे मांगने शुरू किए, जिस पर छंगा राम ने करीब 200 से ज्यादा बार संदिग्ध व्यक्ति के खातों में 72 लाख रुपए खुद बैंक में जाकर जमा किए और कई बार गूगल पे से भी संदीप नामक व्यक्ति के खाते में पैसे जमा करवाए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गंगा राम की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन शिमला में एफआईआर नंबर 7/ 22 की धारा 420 आईपीसी और 66 ऑफ आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है और इन्वेस्टिगेशन जारी है। उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि इस प्रकार की शिकायतें लॉटरी के नाम पर झांसा देने की पहुंच रही हैं। लोग लालच में स्वयं फंसकर संदिग्ध व्यक्ति के खातों में लाखों रुपए जमा कर देते हैं और जब पूरी तरह लुट जाते हैं, तो शिकायत करने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन या पुलिस के पास आ जाते हैं। ज्यादातर संदिग्ध इन मामलों में वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के होते हैं।