हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। हालांकि मंगलवार (7 फरवरी 2023) का कारोबारी सेशन समूह के शेयराें के लिए राहतभरा रहा। इस दौरान ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों समेत अन्य कंपनियों के शेयरों के भाव मजबूत होकर बंद हुए। 

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बीएसई (Bombay Stock Exchange) पर दिनभर के कारोबार के बाद 15.30% की उछाल के साथ 1813.05 रुपये पर बंद हुए। निफ्टी (National Stock Exchange) पर अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 15.36% की बढ़त दिखी और ये 1814.20 रुपये के भाव पर बंद होने में सफल रहे। 

एसीसी हरे निशान पर बंद होने वाला अदाणी समूह का दूसरा शेयर रहा। एसीसी के शेयर बीएसई पर 1.44% की बढ़त के साथ 1997.85 के भाव पर बंद हुआ। निफ्टी पर एसीसी के शेयरों के भाव में 1.14% की मजबूती आई और ये 1992.80 रुपये के भाव पर बंद हुए।

अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड के शेयर बीएसई पर 556.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। इनमें 1.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर अदाणी पोर्ट्स के शेयर 1.93% की बढ़त के साथ 555.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। 

अदाणी विल्मार के शेयर बीएसई और एनएसई पर 4.99% की मजबूतह के साथ क्रमशः 399.40 रुपये और 398.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

अंबूजा सीमेंट के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 2.13% की बढ़त के साथ 387.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। निफ्टी पर अदाणी समूह से जुड़ी कंपनी इस कंपनी के शेयरों का भाव मंगलवार का ट्रेडिंग सेशन समाप्त होते समय 2.16% की बढ़त के साथ 387.95 रुपये रहा।