राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम लगातार अपना मिजाज बदलता नजर आ रहा है. दिल्ली में कल याना सोमवार का दिन पिछले साल (2022) के मुकाबले फरवरी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. सफदरजंग मौसम केंद्र पर कल मैग्जीमम टेंपरेचर 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. वहीं, भारत मौसम विभाग के अनुसार नॉर्थ-वेस्ट भारत के राज्यों में अगले 48 घंटे के भीतर मिनिमम टेंपरेचर में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिर इसके बाद टेंपरेचर में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी. हालांकि इस दौरान मध्य भारत में मौसम में कोई फर्क देखने को नहीं मिलेगा.
8 से 10 फरवरी तक बारिश की संभावना
भारत मौसम विभाग के अनुसार ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पश्चिमी हिमालय एरिया में 8 से 10 फरवरी तक बारिश या बर्फबारी हो सकती है. राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो आज यानी 7 फरवरी को मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस और मैग्जीमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियर दर्ज हो सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में आज तेज हवाएं चल सकती हैं. हवाओं का क्रम कल यानी 8 फरवरी को भी जारी रह सकता है. जबकि दिल्ली में 15 फरवरी तक मौसम खुशनुमा बने रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री और मैग्जीमम टेंपरेचर 26 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिनिमम और मैग्जीमम टेंपरेचर क्रमशः 10 डिग्री और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.