दिल्ली सरकार के ट्रेन से तीर्थयात्रा कराने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मार्च से सरकारी योजना के तहत विमान से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा. वे भिंड में संत रविदास की जयंती और चंबल संभाग की विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने कहा, "संत रविदास की जन्मस्थली को भी इस सरकारी तीर्थ यात्रा योजना में शामिल किया जाएगा. इसे मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के नाम से जाना जाता है. हम तीर्थ यात्रा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को भी विमानों से ले जाएंगे."
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्चे पर किसी भी सूचीबद्ध तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं. सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने यह भी कहा कि भिंड को एक नगर निगम के रूप में अपग्रेड किया जाएगा.
भिंड शहर को एक मेडिकल कॉलेज भी मिलेगा. यहां वर्तमान में एक नगरपालिका परिषद है. 'विकास यात्रा' सभी वार्डों में जाकर पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएगी. साथ ही, परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा. यात्रा का समापन 25 फरवरी को होगा.