चापरमुख निवासी समाजकर्मी तथा चापरमुख सिंह गांव स्थित द्वितीय एतिहासिक प्रसिद्ध गुरूद्वारा माताजी प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष,असम आंदोलन के नेता,समाजकर्मी तथा क्षेत्र के विभिन्न अनुष्ठान,प्रतिष्ठानों के साथ जौडे रहकर सेवा प्रदान करते आ रहे सरदार जसवीर सिंह का शनिवार को सांय 4.30बजे निवास स्थान में ही देहांत हो जाने से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
स्व.सिंह 69वर्ष के थे। आज प्रात:दिवंगत सिंह के निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकली जो चापरमुख क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होती हुवी गुरूद्वारा माताजी पहुंची जहा पर शिख संप्रदाय सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी। अति मिलनसार, शांत स्वभाव और हँसमुख सरदार जसवीर सिंह के देहांत पर चापरमुख गुरूद्वारा माताजी प्रबंधक कमिटी, चापरमुख शिख यूथ एसोसिएशन, असमीया शिख संघ,रोहा आंचलिक आसु, अजायुछप, तिवा छात्र संघ, मास,कर्मचारी परिषद सहित रोहा चापरमुख क्षेत्र के विभिन्न दल संगठनों ने गहरा शोक प्रकट करते हुवे आत्माशांति की प्रार्थना की और शोकसंत्पत परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।समाजप्रीय सरदार जसवीर सिंह अपने पिछे पत्नी रीना कौर,दो पुत्र क्रमशः पुलिस अधिकारी नरेंद्र सिंह, शिक्षक आजमीर सिंह, दो बहुयें सहित भरापुरा परिवार छोड गये है। जसवीर सिंह के देहांत पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।