टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक़, पिछले तीन बिज़नेस डेज़ यानी 25, 27 और 30 जनवरी को हुई ट्रेडिंग में अदानी समूह की बाज़ार पूंजी में 29 फ़ीसद की गिरावट दर्ज की गयी है. इसकी क़ीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 5.6 लाख करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अदानी समूह ने रविवार की शाम अमेरिकी फ़ॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर अपना 413 पन्नों लंबा जवाब दिया था.

अदानी समूह ने अपने जवाब में इस रिपोर्ट को 'भारत पर हमला' क़रार दिया था. लेकिन इसके बाद भी सोमवार को बाज़ार बंद होने तक अदानी समूह से जुड़ी ज़्यादातर कंपनियों के शेयर मूल्यों में गिरावट दर्ज की गयी.

अख़बार के मुताबिक़, अदानी समूह की बाज़ार पूंजी में सोमवार को 1.4 लाख करोड़ की गिरावट दर्ज की गयी है.

ये रिपोर्ट आने के बाद से अदानी समूह के संस्थापक गौतम अदानी की नेटवर्थ में भी गिरावट दर्ज की गयी है.

इसकी वजह से वह दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों की सूची से बाहर हो गए हैं.

फ़ोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेर लिस्ट के मुताबिक़, गौतम अदानी इस समय अपनी 88.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर शख़्स हैं.

हालांकि, इस पूरे एपिसोड में अदानी समूह के लिए अबुधाबी से राहत की ख़बर आई है.

अबु धाबी के शाही परिवार से जुड़ी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने अदानी समूह के एफ़पीओ में 3,260 करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया है.