जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में सर्दी एक बार फिर लौट आई है. प्रदेश में अभी ठंड का सितम बरकरार रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह और पन्ना जिलों में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी. प्रदेश में सबसे ठंडी रात दतिया की रही.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

24 घंटे से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में गिर रही बर्फ की वजह से प्रदेश में बीती रात 11 शहरों का तापमान 10 डिग्री के नीचे चला गया. ग्वालियर-चंबल के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे चल रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं. इनकी वजह से ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में सर्दी का असर तेजी से बढ़ा है. यह असर अगले 48 घंटे तक रहेगा.

मध्य प्रदेश में उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के चलते सर्दी ने शुक्रवार रात ग्वालियर सहित बुन्देलखंड के इलाकों में कहर बरपाया. प्रदेश में सबसे ठंडी रात दतिया की रही. यहां रात का तापमान गिरकर 4 डिग्री पर आ गया. ग्वालियर में रात का तापमान 4.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मध्य प्रदेश के 11 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा.

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे में सर्दी का असर और बढ़ेगा. हालांकि, धूप खिलने से दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री के आसपास रहेगा. लेकिन, रात में सर्द हवाओं के चलते पारा 10 डिग्री के नीचे रहेगा. वहीं, कुछ शहरों में तापमान 5 डिग्री के नीचे भी रिकॉर्ड होगा. प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी.