लखनऊ। मुक्ति फाउंडेशन संस्था के प्रशासनिक कार्यालय में गणतंत्र दिवस "26 जनवरी" एवं "बसंत पंचमी" का पर्व इनक्रेडिबल इंडिया की थीम पर अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व न्यायधीश एस. सी. वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेन्द्र सिंह एवं के. बी. सिंह जी उपस्थित रहे। प्रदेश प्रभारी निशांत दीक्षित ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हे सम्मानित किया। संस्था के बच्चों ने मनमोहक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बुद्धिजीवी वर्ग के कई वरिष्ठ व्यक्तियों ने अपने विचार भी मंच से प्रेषित किए। कार्यक्रम में सचिव रीता सिंह, प्रोग्राम डॉयरेक्टर निशा सिंह, मिशन शक्ति की कोऑर्डिनेटर विभा तिवारी तथा संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों, गणमान्य सदस्यों तथा अनेक लोगों ने हिस्सा लिया। मंच संचालन अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बाराबंकी मिशन ध्रुव एवं मिशन शक्ति की टीम तथा गोमतीनगर की टीम भी उपस्थित रही। बच्चों को लड्डू एवं पेस्ट्री का वितरण किया गया। तहरी भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।