असम सूतीया युवा सन्मिलन के 76वां महारजत जयंती के उपलक्ष में आज से रोहा में तिन दिवसीय विस्तृत कार्यक्रमों के साथ संस्कृतिक युवा महोत्सव का शुभारंभ प्रात:9बजे झंडारोहन और स्मृति तर्पण के साथ हुवा। प्रात:उद्जापन समिति के कार्यकरी अध्यक्ष सोमेश्वर बरदलै द्वारा मुख्य तोरण द्वार और असम सूतीया युवा सन्मिलन के अध्यक्ष मोहन चंद्र सहरीया द्वारा झंडारोहन एवं असम सूतीया युवा सन्मिलन के सचिव कौस्तव किशोर सूतीया द्वारा स्मृति तर्पण कर तिन दिवसीय संस्कृतिक युवा महोत्सव का शुभारंभ हुवा।साथ ही मुख्य मंच का उद्घाटन डां जोगल प्रसाद बरदलै ने और प्रदर्शनी द्वार का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक बाबुल सईकीया ने किया।साथ ही असम सूतीया युवा सन्मिलन के सलाहकार नृपेन सईकीया के संचालन में अनुष्टित सूतीया युवा सन्मिलन के नये पुराने सतीर्थ और सूतीया जनगोष्टी के वरिष्ठ व्यक्तियों का चिंतन बैठक अनुष्टित हुई।
महोत्सव के द्वितीय दिन प्रात:नौ बजे सूतीया जाती महिला सन्मिलन की पुर्व अध्यक्षा हेमप्रभा बरदलै द्वारा द्वीप प्रज्वलन करने के साथ ही 11.30बजे से देवरी सूतीया साहित्य सभा के कार्यकार अध्यक्ष किशोर देवरी उद्घाटन की जाने वाली जनगोष्टिय सन्मिलन अनुष्टित होगी।असम सूतीया युवा सन्मिलन के कार्यकरी अध्यक्ष नृपेन खनिकर के संचालन में अनुष्टित होने वाली जनगोष्टिय सन्मिलन मैं मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिदिन टाईम के मुख्य संपादक नितुमनी सईकीया उपस्थित रहने के साथ ही काफी संख्या में आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहेंगे ।तृतीय दिन प्रात:स्वच्छता अभियान, नौ बजे से रंगारंग संस्कृतिक शोभायात्रा निकाली जायेगी। दोपहर एक बजे खुली सभा और स्मृति ग्रंथ "मिठाहुलुंग" का विमोचन होगा।
असम सूतीया युवा सन्मिलन के अध्यक्ष मोहन चंद्र सहरीया के संचालन में अनुष्टित होने वाली खुली सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री डां हिमंतविश्व शर्मा उपस्थित रहने के साथ ही कई मंत्री, विधायक,सांसद उपस्थित रहने के साथ ही विभिन्न जातीय दल संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे ।