चंडीगढ़: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में नए आम आदमी क्लीनिक खोलने की घोषणा करके राजनीतिक नौटंकी कर रही है। उन्होंने इस बात पर कड़ा ऐतराज जताया कि आप सरकार पंजाब के स्वास्थ्य के मुद्दों का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।पूरा राज्य जानता है कि राजनीतिक कारणों से स्वास्थ्य औषधालयों और मिनी अस्पतालों को आम आदमी क्लीनिक में बदला जा रहा है।आप सरकार पहले से मौजूद डिस्पेंसरियों के ढांचे को मजबूत करने के बजाय पंजाब में लोगों के स्वास्थ्य की कीमत पर राजनीतिक मजाक कर रही है।
चुग ने स्वास्थ्य सचिव अजॉय शर्मा को हटाने की न्यायिक जांच की मांग की है। दिल्ली और पंजाब में आप नेताओं की राजनीतिक सनकके कारण पंजाब में पूरा प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है।चुग ने प्रदेश सरकार से पूछा की इन तथाकथित आम आदमी क्लिनिक खोलने से पहले यह बात सार्वजनिक की जाए की यहाँ नियुक्त किए जाना वाला स्टाफ कहां से ट्रांसफर किया जा रहा है।सरकार डिस्पेंसरियों व स्वस्थ केंद्रों का स्टाफ इन क्लीनिकों में शिफ्ट कर कस्बों,गावों व शहर की दलित आबादियों में खुली डिस्पेंसरियां लग बग बंद हो गई है।