संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन को लेकर बैठक आयोजित..
रिपोर्ट : रामलाल बोराणा
श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बांठिया की 90 वी जन्म जयंती एवं सप्तम पुण्यतिथि पर
संस्तुति एवं समर्पण समारोह का आयोजन 4 फरवरी शनिवार को लूणी नदी के किनारे बाईपास रोड़ स्थित जूरी रिसोर्ट में समारोह पूर्वक किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया।
श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष
गणपत बांठिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों व युवाओं को अलग अलग ग्रुप बनाकर जिम्मेवारी सौपी गई।बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बांठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्तुति एवं समर्पण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले लोगो को विशिष्ट सेवा सम्मान, रक्तदान शिविर, व्हील चेयर वितरण, पूर्व विधायक बांठिया जी का जीवन चित्रण,जरूरमंद महिलाओं को आत्म स्वावलंबन के लिए सिलाई मशीन का वितरण, दिव्यागों के साइकिल वितरण,कम सुनने वाले लोगो को श्रवण यंत्र(कानो की मशीन)का वितरण अथितियों द्वारा किया जाएगा।इस दौरान विभिन्न गौशालाओं में चारा वितरण किया जाएगा।
साधु संतों का रहेगा सानिध्य:-
अध्यक्ष बांठिया ने बताया कि संस्तुति एवं समर्पण समारोह में श्री श्री 1008 ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरु देव ब्रह्माधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल बाबाजी, महन्त नृत्यगोपालदास महाराज सिवाना परेऊ मठ मठाधीश ओंकार भारती महाराज,तारातरा मठ महन्त प्रतापपुरी महाराज, गोविंदरामजी की बगेची समदडी गादीपति महन्त नरसिंगदास महाराज,चेतनगिरी महाराज मोकलसर,राघवदास महाराज, रणजीत आश्रम महन्त अमृतराम महाराज सहित अनेको साधु संतों का सानिध्य रहेगा।
उन्होंने ने बताया कि संस्तुति एवं समर्पण समारोह में ट्रस्ट सरक्षंक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया की उपस्थिति में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार होंगे।वही समारोह में केंद्रीय मंत्रियों, राजस्थान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जिले के वरिष्ठ नेता अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने ने बताया कि श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बांठिया की 90 वी जन्म जयंती एवं सप्तम पुण्यतिथि पर संस्तुति एवं समर्पण समारोह से पूर्व सेवा सप्ताह का आयोजन स्थानीय हितकारी अस्पताल में किया जाएगा।
सेवा सप्ताह प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान विशाल निः शुल्क जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे रीढ़ की हड़्डी, पथरी,हर्निया, अपेंडिक्स,
प्रोस्टेट एवं पेट संबंधित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की जाएगी।व जरूरतमंद मरीजो का ऑपरेशन किया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि जांच शिविर में दिखाने के लिए पुर्व रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना होगा।बैठक में ट्रस्ट पदाधिकारी, सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य ने भाग लिया।