भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुघ ने भारतीय सेना की सराहना की बात करते हुए मीडिया से कहा कि भारत की फौज दुनिया की सबसे ताकतवर फौज मानी जाती है। किसी भी प्रकार के संकट में भारतीय जवानों ने अपने जीवन को पूरी तत्परता से लगाया है और हमारी तथा सीमा की सुरक्षा की है। आज फौज और सीमा की दृष्टि से भारत वह भारत नहीं है जो पिछली कांग्रेस सरकार में था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बड़े और कड़े फैसले लेकर देश और सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।आज पाकिस्तान अलग-थलग हो चुका है क्योंकि दुनिया को समझ आ गया है कि आतंकवाद की जननी कौन है। साथ ही दुनिया ये भी सुमझ चुकी है कि भारत ने किस तरह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है। सबसे बड़ा बदलाव जो मोदी सरकार में हुआ है, वह यह है कि हमारी विदेश नीति आज हमारे रक्षा बलों का समर्थन करती है। 

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री चुग ने कहा कि हमारे फौजी भाई मुसीबत में पड़े रहे लेकिन कांग्रेस को इसकी कोई चिंता नहीं थी। कांग्रेस की यूपीए सरकार में कोई भी डिफेंस डील्स नहीं हुई, सेना के साजोसामान की कोई खरीद नहीं की। कांग्रेस की सरकारों में जो भी डिफेंस डील्स हुई, सब में घोटाले किये गए। कांग्रेस के कार्यकाल में पनडुब्बी खरीद में घोटाला, हेलिकॉप्टर खरीद में घोटाला, फाइटर जेट खरीद में घोटाला और यहाँ तक कि बुलेटप्रूफ जैकेट खरीद में भी घोटाला हुआ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद सेना को हर तरह से सुसस्ज्जित किया गया। राफेल का बेड़ा आया, हेलिकॉप्टर आये। रक्षा से संबंधित विकास की योजनायें बनीं और अब भारत रक्षा सामग्री और रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है। हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट भी लगभग 8 गुना बढ़ा है। 2014 में हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट महज 1941 करोड़ रुपये था जो कि आज बढ़ कर लगभग 1,2000 करोड़ रुपये को पार कर गया है। वर्ष 2020-21 की तुलना में इसमें लगभग 54.12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

 श्री चुग ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार में एक डिफेंस मिनिस्टर हुए ए. के. एंटनी जिन्होंने बाकायदा संसद में बयान दिया था कि सीमावर्ती क्षेत्र को इसलिए अविकसित रखते हैं कि यदि हमारी सीमा अविकसित रहेगी तो वह सुरक्षित रहेगी। ज़रा सोचिये, यह क्या नजरिया है? ऐसे देश चलता है क्या? आपके आंखें बंद कर लेने से दुश्मन तो अपनी आंखें बंद नहीं करेगा। चीन अपनी ओर सीमा पर सड़क बना रहा था और भारत में घुसपैठ की फिराक में था लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच ने उनके नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। आज सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत तेज गति से विकास कर रहा है। 2014 से 2022 तक सीमा पर लगभग 3,000 किमी ऑल वेदर रोड बना दी गई है। क

ई पुल बनाए गए हैं, रोपवे बनाए जा रहे हैं। हजारों फीट की उंचाई पर भी सड़क बनाए गए हैं।आज देश में आईएनएस विक्रांत बना है और यह भारतीय नौसेना में भी हुआ है। मल्टीरोल हेलीकॉप्टर एलसीएच प्रचंड बनाने की तैयारी हो रही है। बड़ोदरा में C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बन रहा है जो पूरी तरह से स्वदेशी होगा। आज रक्षा बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा डिफेंस प्रोक्योरमेंट पर हो रहा है ताकि रक्षा उत्पाद को प्रोत्साहन मिल सके। अब डिफेंस के लगभग 300 सामान भारत में बनेंगे। इससे दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता कम हो जायेगी।

मोदी सरकार के कार्यो कि सराहना करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री chugh ने कहा कि अभी पिछले साल तक नेवी के झंडे में सेंट जॉर्ज का क्रॉस था, अब उसकी जगह पर छत्रपति शिवाजी की मुहर है। नेशनल वॉर मेमोरियल वर्षों से लंबित था लेकिन पहले की सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। ये हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल का निर्माण कराया। आज दुनिया हमारे वीर नायकों को याद कर रही है। पहले ग्रिम मोर्चे पर तैनात हमारे सैनिकों को दुश्मन की गोली का जवाब देने से पहले आदेश का इंतजार करना पड़ता था लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के जवान गोली का जवाब गोले से दे रहे हैं। आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर दिवाली सीमा पर जवानों के साथ मनाते हैं। ये संदेश है कि सीमा पर देश के जवान अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ देश के प्रधानमंत्री हैं और देश की 130 करोड़ जनता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मानना है कि जब फौज ताकतवर बनता है, तब देश ताकतवर बनता है और देश की सुरक्षा अक्षुण्ण रहती है।

श्री चुग ने भारत कि आतंकवाद के खिलाफ कि लढाई का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों में आतंकी हमले होते थे लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में कायराना आतंकी हमलों का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए दिया गया। इससे भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को बता दिया है कि भारत न तो किसी तरह के आतंकवाद का समर्थन करता है और न ही इसे बर्दाश्त करेगा। इतना ही नहीं, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर धारा 370 भी धाराशायी हुआ और जम्मू-कश्मीर सही मायने में भारत का अभिन्न अंग बना।

मोदी सरकार में रक्षा क्षेत्र में पेंशन बजट 44,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर लगभग 1.12 लाख करोड़ रुपये हुआ,वन रैंक, वन पेंशन में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई

राष्ट्रीय महामंत्री ने वन रैंक, वन पेंशन का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद की स्थिति पहले क्या थी, यह सबको मालूम है। कभी काशी में कचहरी में ब्लास्ट होता था तो कभी संकट मोचन मंदिर में। लेकिन, आज आतंकवाद पर काबू पाया गया है, आतंकवादियों पर नकेल कसी गई है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है।कांग्रेस की सत्ता जब जाने वाली थी, तो उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन' के लिए महज 500 करोड़ रुपये रख दिए। क्या उन्हें मालूम नहीं था कि 500 करोड़ रुपये से इसमें कुछ होने वाला नहीं है? आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन' के तहत लगभग 35,000 करोड़ रुपये भूतपूर्व सैनिकों के खाते में पहुंचाये हैं। रक्षा क्षेत्र में पेंशन बजट अब 44,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर लगभग 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वन रैंक, वन पेंशन में भी 40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। आर्मी के कार्यरत फौजियों के वेतन में भी लगभग 55 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।